अयोध्या: गड्ढे में तब्दील हुई चौरेबाजार-हैदरगंज की सड़क, तमाशा देख रहे अफसर

अयोध्या: गड्ढे में तब्दील हुई चौरेबाजार-हैदरगंज की सड़क, तमाशा देख रहे अफसर

अयोध्या। प्रदेश सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरेबाजार से हैदरगंज आइए। यहां से हैदरगंज को जाने वाली पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। वहीं बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जो तालाब की शक्ल में दिख रहा है, जिससे आने-जाने वाले लोग …

अयोध्या। प्रदेश सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो बीकापुर तहसील क्षेत्र के चौरेबाजार से हैदरगंज आइए। यहां से हैदरगंज को जाने वाली पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। वहीं बारिश के चलते सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, जो तालाब की शक्ल में दिख रहा है, जिससे आने-जाने वाले लोग गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर चोटहिल होते हैं।

इस सड़क से अधिक लोगों का रोज आना जाना रहता है। फिर भी अफसरों तक आम आदमी की समस्या नहीं पंहुच रही है। जिम्मेदार पूरी तरह खामोश हैं यह मार्ग सिर्फ कहने को पक्की सड़क है। सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर व बड़े-बड़े गड्ढे ही हैं। गड्ढे होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया था।

लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क के भी दिन बहुरेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना कि सड़क पूरी तरह टूट गयी है। नये सिरे से जब तक नहीं बनाई जाएगी तब तक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क के नुकीले पत्थर से साल भर चलने वाले टायर व ट्यूब मात्र छह महीने तक ही चलते हैं और अगर घर या गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो वाहन चालक गांव में जाना पसंद नहीं करते।

पढ़ें-हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे से शुरू हुआ विवाद हिस्ट्रीशीटर हृदयेश कुमार के जिला बदर तक पहुंचा