अयोध्या: वेतन रोकने और समर कैंप को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

अयोध्या: वेतन रोकने और समर कैंप को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गर्मी की छुट्टियां में समर कैंप चलाने और तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोके जाने की मांग प्रमुख है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिए गए …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गर्मी की छुट्टियां में समर कैंप चलाने और तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोके जाने की मांग प्रमुख है।

संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2000 के बाद नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के कुछ जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा वेतन रोकने के आदेश जारी किया गया है, जो नितांत गलत है। शासन द्वारा 21 से 28 मई तक समर कैंप चलाने के आदेश का कड़ा प्रतिरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार और शासन से मांग की है तदर्थ शिक्षकों के प्रति हमदर्दी रखते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए क्योंकि अपने जीवन का सबसे कीमती समय उन्होंने समाज के उत्थान के लिए दिया है और अब वह इस उम्र में कोई दूसरा काम भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए सरकार उनके प्रथम हमदर्दी दिखाते हुए कोई रास्ता निकालें। वेतन निर्गत किए जाने की मांग की गई है।

संघ ने कहा कि समर कैंप चलाने के आदेश का कड़ा विरोध किया जायेगा। संघ का कहना है कि यह एक अव्यवहारिक आदेश है।प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ,जिला मंत्री आलोक तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी संजीव चतुवेर्दी, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, विनोद मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध रहे।

पढ़ें-बिजनौर : एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में मुनीर और रैयान को फांसी की सजा, 3 आरोपी बरी