अयोध्या: डीआईओएस के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया अनशन

अयोध्या: डीआईओएस के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया अनशन

अयोध्या। दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन पर अपना अनशन समाप्त कर दिया। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया और आश्वासन दिया कि 20 …

अयोध्या। दो माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनशन पर बैठे शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन पर अपना अनशन समाप्त कर दिया। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया और आश्वासन दिया कि 20 अगस्त तक उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने बताया कि माह जून व जुलाई के वेतन भुगतान की मांग को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था, पर जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन के बाद सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है, मिले आश्वासन पर समय रहते कोई समाधान न हुआ तो हम फिर आंदोलन को मजबूर होंगे। इस अवसर पर इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला मंत्री अमरनाथ सिंह, घनश्याम तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: 36 कालेजों के वेतन को लेकर शिक्षकों व डीआईओएस में रार, काम न आई विधायक से लगाई गई गुहार