अयोध्या: प्रदेश स्तरीय महिला तैराकी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ समापन, मंजरी ने जीत दो स्वर्ण व एक रजत पदक

अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमार में खेल निदेशालय के संयोजन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला तैराकी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में अयोध्या की मंजरी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ …

अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमार में खेल निदेशालय के संयोजन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय की देखरेख में आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला तैराकी और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में अयोध्या की मंजरी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ खिताब अपने नाम किया।

टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल मुकाबले में लखनऊ की गुनगुन विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन पर सांसद अयोध्या लल्लू सिंह विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने हाकी की ओलम्पियन कु प्रिती दूवे को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:-कोटद्वार: पहाड़ की अंकिता ने राष्ट्र स्तर पर मचाई धूम, दौड़ में जीते कई पदक