अयोध्या: प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर 30 अगस्त को धरना देगी सपा

अयोध्या: प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर 30 अगस्त को धरना देगी सपा

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कराने व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 अगस्त को मिल्कीपुर तहसील में धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह करने का ऐलान किया है। शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार बारिश न …

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कराने व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने 30 अगस्त को मिल्कीपुर तहसील में धरना-प्रदर्शन व सत्याग्रह करने का ऐलान किया है।

शहर के एक होटल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री व मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार बारिश न होने की वजह से धान की फसलों की रोपाई नहीं हो पाई हैं।

उन्होंने कहा कि बारिश न होने से अयोध्या के ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के किसान कुल मिलाकर 40 फीसदी ही धान की रोपाई कर पाए हैं और जो फसलें बच भी गई उन्हें छुट्टा मवेशियों न चर लिया है, ऐसे किसानों के साथ आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राजकीय नलकूपों को जल्द से जल्द ठीक कराए ताकि किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर सके।

वहीं उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा में पेयजल संकट व छुट्टा मवेशियों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार पेयजल संकट दूर करने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगवाए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उक्त मांगों को लेकर शहर के गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था।

यह भी पढ़ें –बड़े आराम से! Noida Twin Towers के ढहने से पहले बिल्डिंग में सोता रहा ये शख्स