अयोध्या: इंटर के छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाने की तैयारी शुरू, स्कूल और राजकीय कॉलेजों में दी जायेगी ट्रेनिंग

अयोध्या। इंटरमीडिएट के छात्र – छात्राओं को अब व्यवसायिक ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इसमें आटोमोबाइल, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिकल और ब्यूटीशियन समेत अन्य को शामिल किया गया है। ट्रेनिंग कोर्स छह माह होगा। स्कूल समय के बाद स्कूल में ही इसकी कक्षाएं चलेंगे। पहले चरण में राजकीय इंटर कॉलेजों में व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। इसके …

अयोध्या। इंटरमीडिएट के छात्र – छात्राओं को अब व्यवसायिक ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इसमें आटोमोबाइल, कम्प्यूटर और इलेक्ट्रिकल और ब्यूटीशियन समेत अन्य को शामिल किया गया है।

ट्रेनिंग कोर्स छह माह होगा। स्कूल समय के बाद स्कूल में ही इसकी कक्षाएं चलेंगे। पहले चरण में राजकीय इंटर कॉलेजों में व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। इसके बाद अन्य कॉलेजों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडेय ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा के तहत कई कोर्स चलाने की योजना है। हर कोर्स में 120-120 छात्रों को मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है।

इन कोर्स के लिए इच्छुक छात्रों की काउंसिलिंग शुरू कराए जाने के लिए कहा गया है। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में मुख्यत बेटियों को ब्यूटीशियन का कोर्स कराया जाएगा। बेटियों को इसका प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जो कि स्वरोजगार स्थापित करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अन्य कालेजों को शामिल किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: आईटीआई में अब तक 795 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में लिया प्रवेश

ताजा समाचार