अयोध्या: चौक उपकेंद्र से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति फिर हुई ठप, मचा हंगामा

अयोध्या: चौक उपकेंद्र से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति फिर हुई ठप, मचा हंगामा

अयोध्या। चौक विघुत उपकेंद्र से सप्ताह में तीसरी बार हैदरगंज फीडर की आपूर्ति फिर ठप हो गई। जिससे एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी में आपूर्ति ठप होने से  हाहाकार मच गया है। बुधवार सुबह से ठप आपूर्ति देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी। बताया जाता …

अयोध्या। चौक विघुत उपकेंद्र से सप्ताह में तीसरी बार हैदरगंज फीडर की आपूर्ति फिर ठप हो गई। जिससे एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी में आपूर्ति ठप होने से  हाहाकार मच गया है। बुधवार सुबह से ठप आपूर्ति देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी थी।

बताया जाता है चौक स्थित उप केंद्र के निकट विकास प्राधिकरण के कामर्शियल काम्प्लेक्स के निकट जेसीबी से फिर अंडरग्राउंड केबल कट गया। बिजली कर्मियों के मुताबिक पहले भी दो बार अंडरग्राउंड केबल कट चुका है जिसके लिए निगम में शिकायत भी दर्ज कराई गई।

बुधवार को सुबह फिर केबल कट गया जिसके कारण हैदरगंज फीडर से जुड़े इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई। सुबह करीब आठ बजे से ठप बिजली आपूर्ति देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी है।

जेई चौक ने बताया कि एक सप्ताह में तीन बार केबल कट चुकी है जिसे बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह केबल हैदरगंज फीडर से जुड़ी हुई है जिसके कारण कई मोहल्ले प्रभावित हुए हैं।

इन इलाकों में ठप हुई है आपूर्ति

केबल कटने से हैदरगंज फीडर से जुड़े रीडगंज, हैदरगंज, मोती महल, खवासपुरा, मुगलपुरा समेत कई इलाके प्रभावित हुए हैं। करीब पांच हजार की आबादी को बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण पानी का संकट भी लोगों को झेलना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार बार केबल कटना विभागीय लापरवाही का कारण है।

अन्य इलाकों में भी ठप हुई आपूर्ति

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर दगने से कौशलपुरी इलाके में भी आपूर्ति ठप रही। हालांकि ट्रांसफार्मर बदले जाने का काम किया जा रहा है लेकिन घंटों आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पढ़ें- बहराइच: ट्रैक्टर की टक्कर से टूटा बिजली का पोल, बाधित हुई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति

ताजा समाचार

Kanpur: नशे में धुत सिपाही ने स्कूटी सवार छात्र को मारी टक्कर; समझौते का झांसा देकर हुआ फरार, दर्ज हुई FIR
रायबरेली: ऊंचाहार में पकड़ी गई बड़ी नशे की खेप!, साढ़े पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा किया बरामद
बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 
एचएमएस होस्ट इंडिया को मिला नोएडा हवाई अड्डे पर रेस्तरां, कैफे और खान-पान की अन्य दुकानों के निर्माण व परिचालन का ठेका
शाहजहांपुर: पुवायां क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी, एएसपी ने किया मौका मुआयना
कोटा: कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, NEET की कर रही थी तैयारी