अयोध्या: सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में आज होगी Phd प्रवेश परीक्षा

अयोध्या: सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षकों की निगरानी में आज होगी Phd प्रवेश परीक्षा

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के सात केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन, दीक्षा भवन, आईईटी, एमबीए, झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल के केन्द्रों पर 39 विषयों में 4299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता व शुचिता बनाये रखने के लिए सात …

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को शहर के सात केन्द्रों पर होगी। विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन, दीक्षा भवन, आईईटी, एमबीए, झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल के केन्द्रों पर 39 विषयों में 4299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता व शुचिता बनाये रखने के लिए सात केन्द्रों पर 19 पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी।

परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को केन्द्र कक्ष में मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट लाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। कक्ष निरीक्षक के मोबाइल भी जमा होंगे। अभ्यर्थियों का निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। मीडिया प्रभारी डॉ विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश-पत्र के साथ कोई भी वैध परिचय-पत्र के साथ एक फोटो लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा कक्ष में मुद्रित कागज, लिफाफे, कैलकुलेटर, मोबाइल, डिजीटल डायरी सहित अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर आना पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा की समाप्ति उपरांत अभ्यर्थियों को मूल ओएमआर, प्रश्न पुस्तिका कक्ष निरीक्षक को सौपनीं होगी। परीक्षा के समय किसी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर परीक्षा से निष्कासित एवं अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। उत्तर प्रपत्र को भरने के लिए काले बॉल पाइंट पेन का ही प्रयोग करना है।

पढ़ें-अयोध्या: वेतन रोकने और समर कैंप को लेकर शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा