अयोध्या: रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री ने बेटियों को सौगात दे पेश की मिसाल

अयोध्या: रक्षाबंधन पर पूर्व मंत्री ने बेटियों को सौगात दे पेश की मिसाल

अयोध्या। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद सबसे इतर सौगात दे मिसाल पेश की। यहां उनके कृष्णापुर आवास पर करीब पांच से अधिक बेटियों को एक एक सूट और तिरंगा उपहार स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य …

अयोध्या। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने बेटियों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद सबसे इतर सौगात दे मिसाल पेश की। यहां उनके कृष्णापुर आवास पर करीब पांच से अधिक बेटियों को एक एक सूट और तिरंगा उपहार स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व सदस्यता अभियान प्रभारी मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद रहे। रक्षासूत्र बांधने के बाद मिले उपहार से बेटियां गदगद रहीं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम कर श्री पांडेय ने समाजवादी परम्परा और भारतीय संस्कृति के मूल्यों का निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहनों के प्रेम को दर्शाता है। बालिकाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील करते हुए कहा कि जब तक महिलाएं सभी क्षेत्रों में पुरुषों की बराबरी नहीं कर लेती तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें युवा किसान सरकारी कर्मचारी और महिला विरोधी रूप अख्तियार कर चुकी है। आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्यौहार आपसी प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए ऐसी कोई कल्याणकारी योजना नहीं तैयार की जिससे उन्हें लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से केंद्र में सरकार को बनाने के लिए अग्रसर है। सरकार बनते ही महिलाओं व बालिकाओं के लिए तमाम योजनाएं लागू की जाएंगी।

जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, शिव बरन यादव,गोपीनाथ वर्मा, तरजीत गौड़, कलाकार पांडेय, अनिल तिवारी, बाबूराम कनौजिया, अनिल वर्मा, राजेश वर्मा, रामशंकर वर्मा, अनिल मिश्रा, हौसला वर्मा, सुरेश पांडे, मनोज पांडेय, बृजेश यादव, सर्वेश पांडेय, गौरव मौर्या, शिवम, उत्कर्ष पांडेय, घनश्याम मिश्रा, बंसराज चौरसिया, शैलेंद्र तिवारी समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पढ़ें-बाराबंकी: पूर्व मंत्री गोप ने कहा- भाजपा सरकार में आम नागरिकों के अधिकारों का किया जा रहा है दमन