अयोध्या: गोपाष्टमी पर कारसेवकपुरम् में हुआ गोवंशों का पूजन

अयोध्या: गोपाष्टमी पर कारसेवकपुरम् में हुआ गोवंशों का पूजन

अयोध्या। श्रीराम गोशाला समिति के सह प्रबंधक शरद शर्मा ने कहा गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को उत्तर प्रदेश सरकार की भांति दृढ़तापूर्वक शक्ति दिखानी होगी। गो हत्या करना महाअपराध है। इस पर मानव हत्या की भाति फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। …

अयोध्या। श्रीराम गोशाला समिति के सह प्रबंधक शरद शर्मा ने कहा गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को उत्तर प्रदेश सरकार की भांति दृढ़तापूर्वक शक्ति दिखानी होगी। गो हत्या करना महाअपराध है। इस पर मानव हत्या की भाति फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। कारसेवकपुरम् की श्रीराम गोशाला में गुरुवार को गोवंशों का वैदिक रीति से पूजन आचार्य दुर्गा प्रसाद गौतम ने किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद नेता राजेंद्र सिंह पंकज, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय भी मौजूद थे।

शरद ने कहा, भारत कृषि प्रधान देश है गोवंश के बिना यह अधूरा है इसका संरक्षण संवर्ध प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा गऊ पालन से परिवारों पर बोझ नहीं बल्कि परिवार सुखी सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा की सरकार से हमारी मांग है कि गौरक्षण हेतु गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाय। विहिप नेता राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा गौ संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक राष्ट्रभक्त का कर्तव्य बने यह सम्पूर्ण मानव जीवन के लिए महा उपयोगी है।

गौवंश आधारित कृषि से मोहभंग इनके लिए हितकारी नही हो सकता है। कार्यक्रम में विहिप के वरिष्ठ नेता तथा गौशाला समिति प्रबंधक पुरुषोत्तम नारायण सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र, 84 कोसी परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह श्रीराम वेद विद्यालय मंत्री राधेश्याम मिश्र आदि ने गौवंश का श्रृंगार करके हरा चारा, गुड़ और फलों का भोग लगाकर गौरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया।