अयोध्या: दबंगों पर कार्रवाई न होने से भड़का निषाद समाज, 50 से भी अधिक लोग पहुंचे कृषि भवन

अयोध्या: दबंगों पर कार्रवाई न होने से भड़का निषाद समाज, 50 से भी अधिक लोग पहुंचे कृषि भवन

अयोध्या। मारपीट के एक मामले में जनपद की थाना महाराजगंज पुलिस पर दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगा है, जिसके बाद निषाद समुदाय के लोग भड़क उठे और 50 से अधिक संख्या में लोग निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद से मिलने के लिए कृषि भवन पहुंच गए। निषाद समाज …

अयोध्या। मारपीट के एक मामले में जनपद की थाना महाराजगंज पुलिस पर दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगा है, जिसके बाद निषाद समुदाय के लोग भड़क उठे और 50 से अधिक संख्या में लोग निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद से मिलने के लिए कृषि भवन पहुंच गए।

निषाद समाज के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद कृषि भवन में एक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। निषाद समुदाय के लोग आक्रोशित होकर थाना महाराजगंज पुलिस के खिलाफ एसएसपी से मिलने पहुंचे थे, लेकिन एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कृषि भवन पहुंचकर आक्रोशित निषाद समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर वापस किया और थाना महाराजगंज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

दरअसल थाना महाराजगंज के सरायरासी निवासी जोखू निषाद ने आरोप लगाया कि गांव के ही 4 दबंग उन्हें गाड़ी में बिठा कर ले गए और नहर के पास अंधेरे में उनको जमकर पीटा। इसकी शिकायत महाराजगंज पुलिस से की गई लेकिन दबंगों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्हें जिला अध्यक्ष से मिलकर एसएसपी से शिकायत करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:-राम जन्मभूमि परिसर में लगेगी निषाद राज की मूर्ति, निषाद समाज के लोगों ने ट्रस्ट का किया धन्यवाद