अयोध्या : बागेश्वर धाम के महंत पहुंचे अयोध्या, नहीं कर सके रामलला के दर्शन

अयोध्या : बागेश्वर धाम के महंत पहुंचे अयोध्या, नहीं कर सके रामलला के दर्शन

अयोध्या, अमृत विचार। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को अयोध्या पहुंचे। देर रात 9 बजे यहां पहुंचने के बाद उन्होंने रामलला सदन में पीठ के आचार्य जगदगुरु डॉ. राघवाचार्य से मुलाकात की। जगद्गुरु राघवाचार्य ने उनका परंपरागत स्वागत कर रामलला सदन मंदिर में दर्शन कराया। इस दौरान के भक्तों ने उनके साथ सेल्फी …

अयोध्या, अमृत विचार। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को अयोध्या पहुंचे। देर रात 9 बजे यहां पहुंचने के बाद उन्होंने रामलला सदन में पीठ के आचार्य जगदगुरु डॉ. राघवाचार्य से मुलाकात की। जगद्गुरु राघवाचार्य ने उनका परंपरागत स्वागत कर रामलला सदन मंदिर में दर्शन कराया। इस दौरान के भक्तों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस बार रात्रि में आने के कारण रामलला का दर्शन नहीं हो सका है। वह जल्द ही अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करेंगे। अयोध्या की अनुभूति को दिव्य बता उन्होंने कहा कि इसका वर्णन मुख से नहीं किया जा सकता। हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए जाने से पहले उन्होंने कहा कि प्रभु हनुमान की पूंछ से ही तो हम सबकी पूछ है।

वह 2024 में अयोध्या में रामलला और संतों के आदेश से रामकथा कहेंगे। अयोध्या में रहकर भी जो श्रीराम का नहीं है। हम अपनी कथा में उनका चरित्र उजागर करेंगे।इस अवसर पर परमहंस रामचंद्र दास के शिष्य राजेशनाथ त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश मिश्रा, एसएसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, सीओ अयोध्या राजेश त्रिपाठी सहित कई संत-महंत मौजूद रहेl

यह भी पढ़ें –निक किर्गियोस ने मांट्रियल ओपन में दानिल मेदवेदेव को हराया