अयोध्या: लो-वोल्टेज की समस्या से फसलों की सिंचाई बाधित, बिजली कटौती से आम जनता परेशान

अयोध्या: लो-वोल्टेज की समस्या से फसलों की सिंचाई बाधित, बिजली कटौती से आम जनता परेशान

अयोध्या। मौसम की बेरुखी, प्रचंड धूप, गर्मी व उमस से बीकापुर तहसील क्षेत्र के जनमानस बेहाल है। वही बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है। खासतौर से किसान की चिंता बढ़ते जा रही है। दिन तो दिन रात में भी बिजली की कटौती से लोग छतों व दरवाजे पर बैठ …

अयोध्या। मौसम की बेरुखी, प्रचंड धूप, गर्मी व उमस से बीकापुर तहसील क्षेत्र के जनमानस बेहाल है। वही बिजली की अनियमित कटौती व लो वोल्टेज से आम जनता परेशान है। खासतौर से किसान की चिंता बढ़ते जा रही है। दिन तो दिन रात में भी बिजली की कटौती से लोग छतों व दरवाजे पर बैठ कर बिजली के इंतजार में रात गुजार रहे हैं।

वही लो-वोल्टेज की समस्या से किसान भी परेशान हैं। पर्याप्त बिजली न मिलने से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। इससे सिंचाई भी बाधित हो रही है। किसानों का कहना है कि बिजली किल्लत के चलते धान की फसल लगाने में देरी हो रही है। जायद की फसल में मूंग, मैंथा और हरी सब्जी की खेती भी पानी की कमी से प्रभावित है।

घरेलू कनेक्शन के लिए 220 वोल्टेज और ट्यूबवेल चलाने के लिए 440 वोल्टेज करंट दिया जाना चाहिए, लेकिन इस समय घरों में 150 वोल्टेज करंट पहुंच रहा है, जिससे कूलर, पंखे भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। वहीं ट्यूबवेलों को 440 वोल्टेज के सापेक्ष मात्र 180 से 250 वोल्टेज तक मिल रहा है। इस कारण ट्यूबवेल से पानी नहीं निकल पा रहा है। साथ ही मोटर और स्टार्टर भी खराब हो रहे हैं। नुकसान से बचने के लिए किसान नलकूप चलाने से भी बच रहे हैं।

किसानों व उपभोक्ताओं ने चेतावनी दिया कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुआ तो विद्युत उपकेंद्र पर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। बीकापुर, मंगारी, गौरा गयासपुर, केरालाल खां (हैदरगंज),तारुन 11/33 विद्युत उप केंद्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई समय निश्चित नहीं है।

पढ़ें-बरेली: अफसर आराम से सो रहे, उपभोक्ता बिजली कटौती से रो रहे

ताजा समाचार