अयोध्या: राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पर इंडियन रेलवे ने जमाया कब्जा

अयोध्या: राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप पर इंडियन रेलवे ने जमाया कब्जा

अयोध्या। जनपद के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भासेमर में राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजित हुई। इसके समापन के अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद डा. हरिओम पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की उपस्थिति में खिलाड़ियों …

अयोध्या। जनपद के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भासेमर में राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप आयोजित हुई। इसके समापन के अवसर पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह, पूर्व सांसद डा. हरिओम पाण्डेय, उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की उपस्थिति में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच इंडियन रेलवे व सर्विसेज की टीम के बीच खेला गया। जिसमें इंडियन रेलवे ने सर्विसेज की टीम को 44-23 से शिकस्त दी।

समापन अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने कहा कि रामनगरी में देश के कोने-कोने से खिलाड़ी आये। अयोध्या जैसे स्थान पर आना सौभाग्य का विषय है। कबड्डी खेल जीवन दर्शन को प्रकट करता है। यह व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करता है। खिलाड़ियों से यह अपेक्षा है कि वह अपने खेल से देश का नाम उंचा करेंगे। इससे पहले हुए सेमी फाइनल में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 40-38 से तथा इंडियन रेलवे ने राजस्थान को 45-30 से पराजित किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कबड्डी गांवों में खेले जाने वाले पारम्परिक खेलों में एक है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को अनूकूल अवसर प्रदान करने के लिए हम कटिबद्ध है। राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों में कौशल के विकास का एक पर्याय बनेगा। इसको लेकर यहां के खेल प्रेमियों में उत्साह है। कोविड-19 के कारण आयोजन को काफी सीमित करना पड़ा। परन्तु विषय परिस्थिति में भी यहां की आयोजन समिति व वालंटियर्स ने सराहनीय कार्य किया।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि कबड्डी खेल दर्शकों में हर पल रोमांच पैदा करता है। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी को लेकर यूपी के गांवों में काफी प्रतिभाएं मौजूद है। गांवो के स्कूलों यह खेल काफी प्रमुखता से खेला जाता है। खिलाड़ियों को आधुनिक चीजों से जोड़कर उन्हें सही प्लेटफार्म प्रदान करने की आवश्यकता है।

प्रतियोगिता के प्री क्वाटर फाईनल में सर्विसेज ने तमिलनाडु को 56-24 से, हिमांचल प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-23 से, महाराष्ट्र ने केरला को 37-07 से तथा उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 43-36 से हराया। वहीं क्वाटर फाईनल के पहले मुकाबले में इंडियन रेलवे ने चंडीगढ़ को 34-30 से राजस्थान ने कर्नाटक को 68-33 से सर्विसेज ने हिमांचल प्रदेश को 43-18 से, महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को कड़े मुकाबले में 38-37 से हराया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, संजय शर्मा धनंजय वर्मा, अनूप दूबे, सुरेश सिंह, अनुराग वैश्य, दीपक पाठक, सुनील पाण्डेय, आकाश गुलानी, दीपक सिंह मौजूद रहे।