अयोध्या: सामुदायिक भवन व विद्यालय निर्माण में हुडको करेगा सहयोग

अयोध्या: सामुदायिक भवन व विद्यालय निर्माण में हुडको करेगा सहयोग

अयोध्या। अयोध्या के विकास में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) ने सीएसआर फंड से प्रथम चरण में अशर्फी भवन के पास प्राथमिक विद्यालय कटरा के बगल और देवकाली बाईपास हाईवे पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। गुरुवार को हुडको के संयुक्त महाप्रबंधक फाइनेंस रतन प्रकाश और …

अयोध्या। अयोध्या के विकास में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) ने सीएसआर फंड से प्रथम चरण में अशर्फी भवन के पास प्राथमिक विद्यालय कटरा के बगल और देवकाली बाईपास हाईवे पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। गुरुवार को हुडको के संयुक्त महाप्रबंधक फाइनेंस रतन प्रकाश और प्रबंधक कानून दीपक कुमार की बैठक नगर आयुक्त विशाल सिंह की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण स्थित कार्यालय में हुई।

बैठक में निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएन झा, राकेश तिवारी सहायक अभियंता, विनोद पटेल सहायक अभियंता उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया की हुडको के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कराया जाए और इसके बाद तत्काल प्रभाव से योजना प्रस्तुत की जाए, जिससे अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। अयोध्या स्थित प्राइमरी पाठशाला कटरा निकट अशर्फी भवन और देवकाली बाईपास हाईवे पर स्थित भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु सुनिश्चित किया गया।

स्थलीय निरीक्षण उपरांत हुडको के अधिकारी रत्न प्रकाश ने कहा अयोध्या के विकास में इन दो परियोजनाओं से सहयोग की शुरुआत कर आने वाले समय में हुडको अधिक से अधिक आर्थिक सहायता सीएसआर फंड से उपलब्ध कराएगा। प्रकाश ने कहा पहली विजिट है इन दो परियोजनाओं का परियोजना प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत अन्य विकास की योजनाओं पर भी चर्चा करके सहयोग का क्षेत्र और बढ़ाया जाएगा।

विशाल सिंह ने अवर अभियंता विनोद पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों स्थानों की परियोजना को यथाशीघ्र तैयार कर हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रस्तुत करें। गौरतलब है कि 50 बड़ी कंपनियों से सीएसआर फंड के सहायतार्थ संपर्क स्थापित किया जा चुका है उसी क्रम में हुडको ने सबसे पहले सहयोग की पहल की है।

यह भी पढ़ें:-बीकेटी में करोड़ों की लागत से बने सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले