अयोध्या: उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिन्दू संगठनों ने फूंका पुतला, संतों में भी आक्रोश

अयोध्या: उदयपुर हत्याकांड को लेकर हिन्दू संगठनों ने फूंका पुतला, संतों में भी आक्रोश

अयोध्या। राजस्थान के उदयपुर में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के मामले में हिंदू संगठन आग बबूला हो गया है। गुरुवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित गांधी पार्क में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक कट्टरवादों का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। साथ ही आरोपियों की …

अयोध्या। राजस्थान के उदयपुर में भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के मामले में हिंदू संगठन आग बबूला हो गया है। गुरुवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित गांधी पार्क में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक कट्टरवादों का विरोध करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा ने कट्टररवादियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान बंटी सिंह, रामजी मिश्र, कौशिक व शिव मौर्य समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, साधु-संतों में रोष पनपता ही जा रहा है। श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख व विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार यूपी की योगी सरकार की तरह सख्त कार्रवाई करे। घटना के दोषी व उनसे जुड़े तालिबानी सोच के लोगों को फांसी की सजा दी जाय। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है, जिसे भारत से प्यार न हो और देश को अपना न मानता हो उसे यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। हरिधाम पीठ के आचार्य जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है। ऐसा पाप करने वालों को तो तुरंत मृत्यु दंड देना चाहिए।

पढ़ें-रायबरेली: जलभराव से निजात के लिए सफाई कर्मियों संग सड़क पर उतरी निकाय अध्यक्ष