अयोध्या: डग्गामार और अनफिट 35 वाहनों का कटा चालान, एआरटीओ ने की सख्त कार्रवाई

अयोध्या। बेधड़क होकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार और अनफिट स्कूल वाहनों को लेकर परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले भर में छेड़े गए इस अभियान के तहत कुल 35 वाहनों का चालान किया गया है, जिनमें से दो वाहनों को सीज भी किया गया है। एआरटीओ इंफोर्समेंट प्रवीण सिंह …

अयोध्या। बेधड़क होकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले डग्गामार और अनफिट स्कूल वाहनों को लेकर परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिले भर में छेड़े गए इस अभियान के तहत कुल 35 वाहनों का चालान किया गया है, जिनमें से दो वाहनों को सीज भी किया गया है।

एआरटीओ इंफोर्समेंट प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान ओवरलोड, सीट बेल्ट, फिटनेस, फायर सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स समेत अन्य बिंदुओं की चेकिंग की गई। प्रवीण सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को दो दिन चले अभियान के तहत अब तक 35 वाहनों का चालान किया गया है, जिसमें एक मैजिक और एक टैम्पों को सीज भी किया गया है। एआरटीओ ने कुल 19 और पीटीओ फर्स्ट खुर्शीद अहमद और पीटीओ सेकेंड संदीप चौधरी ने आठ-आठ वाहनों का चालान किया।

एआरटीओ श्री सिंह ने बताया कि सआदतगंज, देवकाली, नियावां और रायबरेली रोड पर गुरुवार को अभियान चलाया गया। स्कूल वाहनों को विशेष रूप से चेक किया जा रहा है यदि स्कूल वाहन निर्धारित नियमों के तहत नहीं संचालित पाए गए तो सीधे चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न मार्गों पर चलने वाले डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अग्निशमन विभाग के पास चालान का अधिकार ही नहीं, नियमों में झोल का लाभ उठा रहे व्यावसायिक भवन निर्माता