अयोध्या: सिविल लाइन उपकेंद्र जेई पर दबंगों ने किया हमला, बिजली कर्मियों ने की उचित कार्रवाई की मांग

अयोध्या: सिविल लाइन उपकेंद्र जेई पर दबंगों ने किया हमला, बिजली कर्मियों ने की उचित कार्रवाई की मांग

अयोध्या। कोतवाली नगर स्थित सिविल लाइन उपकेंद्र के अवर अभियंता पर उनके आफिस में घुस कर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद से बिजली कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। पीड़ित जेई ने तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दबंगों पर कार्रवाई न होने …

अयोध्या। कोतवाली नगर स्थित सिविल लाइन उपकेंद्र के अवर अभियंता पर उनके आफिस में घुस कर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। हमले के बाद से बिजली कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। पीड़ित जेई ने तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दबंगों पर कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। कोतवाल देवेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया गया है। मामलें में उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सोमवार को आए आंधी पानी से शहर में कई पेड़ क्षतिग्रस्त होकर बिजली के तारों पर गिर गए थे, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई। जनता को असुविधा न हो इसके लिए विद्युत कर्मचारी लगातार अपना कार्य कर रहे थे। इस दौरान सिविल लाइन स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में विद्युत तार के ऊपर पेड़ गिर गया था, जिसको ठीक करने सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के जेई अभिषेक मिश्रा अपने कर्मचारियों के साथ वहां पहुंचे थे।

जहां नया तार बदलने की जिद को लेकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के ही सर्वेश श्रीवास्तव, सौरभ सिंह और बादल सिंह ने जेई और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इसे देख कर जेई सभी कर्मचारियों को लेकर अपने कार्यालय वापस आ गए।

आरोप है कि इसके बाद तीनों लोग कई साथियों के साथ बिजली ऑफिस में जाकर उनसे मारपीट करने लगे। उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जेई ने कहा की प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द हमला करने वालों की गिरफ्तारी हो। हालांकि घटना को लेकर बिजली कर्मियों में आक्रोश है।

पढ़ें-बरेली: डाकखाने के पास लीकेज सीवर से गुजर रही लाइन से पानी पी रहे लोग