अयोध्या: भट्ठा चलाने से कारोबारियों ने खड़े किए हाथ, जानें वजह

अयोध्या: भट्ठा चलाने से कारोबारियों ने खड़े किए हाथ, जानें वजह

अयोध्या। अखिल भारतीय ईंट व टाइल निर्माता महासंघ के आह्वान पर जिले के भट्ठा कारोबारी भी आगामी वर्ष से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बुधवार को जनपद ईंट निर्माता समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। रिकाबगंज स्थित एक होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता मनीराम वर्मा ने की। उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता …

अयोध्या। अखिल भारतीय ईंट व टाइल निर्माता महासंघ के आह्वान पर जिले के भट्ठा कारोबारी भी आगामी वर्ष से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। बुधवार को जनपद ईंट निर्माता समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। रिकाबगंज स्थित एक होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता मनीराम वर्मा ने की।

उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि केवल ईट भट्ठों पर ही जीएसटी की दर में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है जो दर पहले 1 फीसद समाधान योजना थी उसे बढ़ाकर 6 व जो दर 5 फीसद रेगुलर थी उसे बढ़ाकर 12 फीसद कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप ईंटों के लागत मूल्यों में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इसके विरोध में देश के प्रत्येक जिलों ने जिला मुख्यालय से लेकर देश के सबसे बड़े प्रदर्शन स्थल नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर भी धरना प्रदर्शन किया परंतु इसका सरकार पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा।

जिला महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह ने कहा हम ईंट-भट्ठा व्यवसाई इस सीजन वर्ष में किसी तरह से ईंटों का उत्पादन तो कर दिया परंतु आगे महंगे कोयले और जीएसटी की दरों में बेहताशा वृद्धि के कारण ईंटों का उत्पादन करने में असमर्थ हैं और अखिल भारतीय ईट एवं टाइल्स निर्माता महासंघ के आह्वान पर आगामी वर्ष से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कोषाध्यक्ष नारायणदास, प्रेम नारायण शुक्ला, जितेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह जगदीश सिंह, सुरेश कुमार काली ,प्रेम प्रकाश शर्मा, बबलू सिंह संजय सिंह चंद्रभान मौर्या , सुनील तिवारी आदि ईंट भट्ठा स्वामी उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: अधिवक्ताओं ने की हड़ताल, जुलूस निकालकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

ताजा समाचार

गोंडा: 3.53 करोड़ रुपये से 683 स्कूलों में पहुंचायी जायेगी बिजली, वायरिंग के साथ क्लास रूम में लगेंगे पंखे, रोशनी से दूर होगा अंधेरा
बरेली: युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर युवक का कराया अपहरण, बरामदगी के लिए पत्नी काट रही चक्कर 
बाराबंकी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: पत्नी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर खुद ट्रेन के आगे कूद गया...
लखनऊ: सपा के कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, महिला सभा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी हुईं शामिल
रामपुर : ईशु ने समस्त मानव जाति के पापों के प्रायश्चित को दिया बलिदान, गुड फ्राइडे पर गिरजाघरों में हुई आराधना