अयोध्या: रविदास मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम से मिले बसपा कार्यकर्ता

अयोध्या: रविदास मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम से मिले बसपा कार्यकर्ता

अयोध्या। जिले में भूमाफिया का खेल थम नहीं रहा है। अब अयोध्या में संत रविदास मंदिर की भूमि पर कब्जे का प्रयास सामने आया है। इसे लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम नितिश कुमार से भेंट की। बसपा ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बसपा का …

अयोध्या। जिले में भूमाफिया का खेल थम नहीं रहा है। अब अयोध्या में संत रविदास मंदिर की भूमि पर कब्जे का प्रयास सामने आया है। इसे लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम नितिश कुमार से भेंट की। बसपा ने भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बसपा का आरोप है कि भूमाफिया ने जबरन कब्जे का प्रयास करते हुए महंत के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बसपा ने भूमाफिया के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा मुकदमा दर्ज करके भूमाफिया द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की मांग की है।

बसपा नेताओं ने बताया कि इस शिकायत पर डीएम ने तत्काल उप जिलाधिकारी सदर से टीम गठित कर जमीन की पैमाइश कराने एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विधिक कार्रवाई के लिए लिखा है। प्रतिनिधिमंडल में मंडल के सेक्टर प्रभारी पवन कुमार गौतम, सेक्टर प्रभारी विश्वनाथपाल, दिलीप कुमार विमल, महेंद्र प्रताप आनंद, सालिकराम सागर, वीरेंद्र कुमार गौतम,अनिल सागर रहे।

पढ़ें-अयोध्या : हटेंगे दशकों से चले आ रहे अवैध कब्जे, पशुचर और खलिहान की भूमि को लेकर आया बड़ा फैसला