अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय बढ़ाएगा प्रवेश की तिथि, अब तक मात्र 6003 ही आवेदन भरे गए

अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय बढ़ाएगा प्रवेश की तिथि, अब तक मात्र 6003 ही आवेदन भरे गए

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने परिसर व संघटक महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाइन बैठक की। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवेश समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों से पाठ्यक्रमों के प्रवेश आवेदन प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने बताया …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने परिसर व संघटक महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में ऑनलाइन बैठक की। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवेश समन्वयक प्रो. एसएस मिश्र ने विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों से पाठ्यक्रमों के प्रवेश आवेदन प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कुछ बोर्ड और स्नातक के नतीजों में विलम्ब के कारण प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में आनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया जारी है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून है। इसमें अभी तक 10 हजार 483 के सापेक्ष 6003 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क के साथ प्रवेश आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है। जिन छात्रों ने पंजीकरण शुल्क नही जमा किया उन्हें 30 जून तक मौका दिया गया है।

बैठक के दौरान कुछ बोर्ड एवं स्नातक के परीक्षा परिणामों में विलम्ब को देखते हुए छात्रहित में समस्त पाठ्यक्रमों के तिथि विस्तारित किए जाने पर चर्चा की गई। इस संबंध में प्रो एसएस मिश्र ने बताया कि शीघ्र ही कुलपति से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिसर के बीफार्म, डीफार्मा, एमएमड के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रि-वर्षीय व पंचवर्षीय पाठ्यक्रमों के साथ कुछ अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी।

जिसकी संभावित तिथि 15 से 20 जुलाई है। इसके अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए विभागों को लॉगिन उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रो मिश्र ने बताया कि कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के कम आवेदन प्राप्त हुए है। विभाग अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। बैठक में वित्त अधिकारी प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो विनोद श्रीवास्तव, प्रो. अशोक कुमार राय, डॉ. डीएन वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. विजयेन्दु चतुवेर्दी समेत अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई