अयोध्या: खड़े डीसीएम से टकराई एंबुलेंस, तीन गंभीर

अयोध्या: खड़े डीसीएम से टकराई एंबुलेंस, तीन गंभीर

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत सहादतगंज बाईपास पर शनिवार सुबह सड़क पर खड़े डीसीएम से गोरखपुर से लखनऊ जा रही एम्बुलेंस टकरा गई। दर्दनाक हादसे के दौरान एम्बुलेंस सवार ड्राइवर, टेक्नीशियन और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर विक्रम कुमार निवासी खैराबाद गोरखपुर …

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत सहादतगंज बाईपास पर शनिवार सुबह सड़क पर खड़े डीसीएम से गोरखपुर से लखनऊ जा रही एम्बुलेंस टकरा गई। दर्दनाक हादसे के दौरान एम्बुलेंस सवार ड्राइवर, टेक्नीशियन और सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवर विक्रम कुमार निवासी खैराबाद गोरखपुर में मरीज छोड़कर लौट रहा था।

इस दौरान टेक्नीशियन अनुराग और सहायक विशाल चौबे भी मौजूद थे। सहादतगंज बाईपास पर पहुंचे ही थे एक एम्बुलेंस एक खड़े डीसीएम से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। किसी तरह से अनुराग व विक्रम को निकाल लिया गया, जबकि विशाल चौबे को निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

डीसीएम में फसे एम्बुलेंस के बीच विशाल काफी देर तक कराहता रहा। इस दौरान क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग कर विशाल को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार उसके पैर में बुरी तरह चोट आई है। तीनो को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-सड़क हादसा : पिकअप डंपर की भिड़ंत में किसान की मौत, पांच घायल

ताजा समाचार

Bikru Kand: बचाव पक्ष का अभियोजन गवाह से जिरह का अवसर समाप्त, एंटी डकैती कोर्ट में अब दो अप्रैल को होगी सुनवाई
लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी कर किसान की बेची पुश्तैनी जमीन, जेसीपी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया केस
Kanpur: नगर निगम इन्क्लेव आवासीय योजना एसोसिएशन ने लिया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फैसला, जानें वजह...
बरेली: facebook पर युवती से दोस्ती...फिर गायब हो गया दो बच्चों का पिता, दर-दर भटक रही पत्नी
कासगंज: ससुर की मौत से पहले पति अब्बास से मिलने आई थी निकहत बानो, CCTV की निगरानी में 30 मिनट हुई मुलाकात
Kanpur: 40 साल तक रावण बनते रहे, अब बस सुप्रसिद्ध रावण अभिनेता अवध दीक्षित करेंगे अभिनय का समापन