अयोध्या: प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड में वसूली का आरोप लगाते हुये दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या: प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड में वसूली का आरोप लगाते हुये दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

अयोध्या। जिला अस्पताल में विकलांग कल्याण बोर्ड के कर्मियों पर दलालों के माध्यम से वसूली का आरोप लगाते हुए सोमवार को दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया। रिकाबगंज से एसएसपी कार्यालय तक प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने जमकर नारेबाजी की। एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर पुलिस अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगों से वसूली रोके जाने …

अयोध्या। जिला अस्पताल में विकलांग कल्याण बोर्ड के कर्मियों पर दलालों के माध्यम से वसूली का आरोप लगाते हुए सोमवार को दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया। रिकाबगंज से एसएसपी कार्यालय तक प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने जमकर नारेबाजी की। एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर पुलिस अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगों से वसूली रोके जाने की मांग की गई।

भारतीय विकलांग कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अकरम खान ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में स्थित बोर्ड द्वारा प्रत्येक सोमवार को दिव्यांगों को प्रमाणपत्र और यूडी आईडी कार्ड दिया जाता है, जिसमें वसूली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कर्मचारी दलालों के जरिए दिव्यांगों से वसूली करते हैं और तरह तरह से परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को दो हजार ढाई हजार रुपये देकर प्रमाणपत्र और यूडी आईडी कार्ड बनवाना पड़ रहा है।

प्रशासन की नजर इस पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सारा काम बाबुओं द्वारा दलालों के माध्यम से कराया जाता है। इसी को लेकर एसएसपी को ज्ञापन देने पहुंचा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन में वसूली रोकने के लिए व्यवस्था करने समेत विभिन्न मांगे उठाई गई हैं। ज्ञापन देने समय भारी संख्या में दिव्यांग जन शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश: भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज करेंगी प्रमाणपत्र हासिल