अयोध्या: सांसद के नेतृत्व में 7500 लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा

अयोध्या: सांसद के नेतृत्व में 7500 लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा

अयोध्या। भारत की स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में जगह-जगह तिरंगा यात्रा और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में मिल्कीपुर के इनायतनगर से सेवरा मोड़ तिराहे तक 7,500 लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने मानव श्रृंखला …

अयोध्या। भारत की स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में जगह-जगह तिरंगा यात्रा और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में मिल्कीपुर के इनायतनगर से सेवरा मोड़ तिराहे तक 7,500 लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस दौरान लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर भारत की अखंडता, संप्रभुता, सौहार्द की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। स्कूल के बच्चों व विभिन्न संगठनों द्वारा इस मुहिम को पूर्ण किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मन रहा है।

इसमें हर धर्म, वर्ग व समुदाय को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर मिल्कीपुर के खण्ड विकास अधिकारी मनीष मौर्य, तहसीलदार हेमंत गुप्त, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी व एसडीएम अमित जायसवाल व अन्य अधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

पढ़ें-उन्नाव: पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों से राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील

ताजा समाचार