फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 29 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

फीफा विश्व कप क्वालीफायर के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 29 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने कतर में जून में होने वाले आखिरी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के लिये 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम का ऐलान किया है, जिसमें हाल ही में यूरोप में अपने क्लबों के साथ खिताब जीतने वाले दो खिलाड़ी शामिल हैं। .@FIFAWorldCup Play-Offs ? Here are your Socceroos for the final phase of qualifying! ?? …

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने कतर में जून में होने वाले आखिरी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के लिये 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम का ऐलान किया है, जिसमें हाल ही में यूरोप में अपने क्लबों के साथ खिताब जीतने वाले दो खिलाड़ी शामिल हैं।

एडिन रस्टिक यूरोपा लीग चैम्पियन एनट्राश फ्रेंकफर्ट टीम का हिस्सा हैं, जबकि टॉम रोजिक ने सेल्टिक एफसी के साथ स्कॉटिश प्रीमियर लीग जीता। खिलाड़ी अगले तीन दिन में दोहा पहुंच जायेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार पांचवीं बार विश्व कप में जगह बनाने पर है। उसे सात जून को संयुक्त अरब अमीरात से प्लेआफ मैच खेलना है। उसे जीतने पर 13 जून को पेरू से सामना होगा। तीनों टीमों में से जो भी विजयी रहेगी, वह 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप में ग्रुप डी में फ्रांस, डेनमार्क और ट्यूनीशिया से जुड़ेगी।

ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम: नथानिएल एटकिंसन, अजीज बेहिच, मार्टिन बॉयल, निकोलस डी’ऑगोस्टिनो, जेसन डेविडसन, मिलोस डेगेनेक, केनी डगल, मिशेल ड्यूक, डेनिस जेनरेउ, क्रेग गुडविन, अजदीन हरस्टिक, जैक्सन इरविन, फ्रैन करासिक, जोएल किंग, मैथ्यू लेकी, एवर माबिल, जेमी मैकलारेन, रिले मैकग्री, आरोन मूय, एंड्रयू रेडमायने, टॉम रोजिक, के रोल्स, मैथ्यू रयान, ट्रेंट सेन्सबरी, गियानी स्टेंसनेस, एडम टैगगार्ट, मार्को टिलियो, डैनी वुकोविक, बेली राइट।

ये भी पढ़ें : IPL 2022, RR vs RCB: एक और बार ‘चोकर्स’ साबित हुई RCB की टीम, ट्राफी जीतने का सपना फिर से टूटा