लखीमपुर खीरी: बाघ की खाल सहित दो युवक गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: बाघ की खाल सहित दो युवक गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी/पलियाकलां, अमृत विचार। विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे नेपाल के जनपद कैलाली में पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा। बाघ की खाल की लंबाई 10 फिट 1 इंच बताई गई है। वहीं, दुधवा में ही बाघ का शिकार करने की आशंका जताई जा रही …

लखीमपुर खीरी/पलियाकलां, अमृत विचार। विश्व विख्यात दुधवा टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे नेपाल के जनपद कैलाली में पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को बाघ की खाल के साथ पकड़ा। बाघ की खाल की लंबाई 10 फिट 1 इंच बताई गई है। वहीं, दुधवा में ही बाघ का शिकार करने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्तों में एक सालधारी पुत्र पूर्ण बहादुर निवासी मोहन्याल गांव, कैलाली और उसका साथी लमकी चूहा नगर पालिका वार्ड नंबर एक निवासी लोकेश है। वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। आशंका है कि बाघ का शिकार कहीं दुधवा में तो नहीं किया गया है।

ताजा समाचार