बरेली: सपा की जनाक्रोश रैली में भड़का आपसी ‘आक्रोश’

बरेली: सपा की जनाक्रोश रैली में भड़का आपसी ‘आक्रोश’

रिछा/बरेली, अमृत विचार। भाजपा सरकार को घेरने के लिए सपा और महानदल की ओर से निकाली गयी जनाक्रोश रैली में मंगलवार को सपाईयों का आपसी आक्रोश भड़क गया। विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की होड़ और अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए महानदल के प्रदेश अध्यक्ष केशव देव मौर्य के आगमन पर रिछा में एकत्र …

रिछा/बरेली, अमृत विचार। भाजपा सरकार को घेरने के लिए सपा और महानदल की ओर से निकाली गयी जनाक्रोश रैली में मंगलवार को सपाईयों का आपसी आक्रोश भड़क गया। विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की होड़ और अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए महानदल के प्रदेश अध्यक्ष केशव देव मौर्य के आगमन पर रिछा में एकत्र की गई भीड़ में चेयरमैन पति और पूर्व मंत्री के समर्थक भिड़ गए। जमकर धक्का-मुक्की हुई। मारपीट की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर चेयरमैन पति के धक्कामुक्की करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। बड़े नेताओं ने किसी तरह मामले को शांत कराया। इधर फजीहत पर नेता खुद पर लगे आरोपों से बचते नजर आए।

मंगलवार को सपा व महान दल की जनाक्रोश यात्रा पीलीभीत से शुरु होकर जहानाबाद होते हुए बहेड़ी विधानसभा पहुंची। यहां महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने स्वागत किया। इसके बाद सभी एक खुले ट्रक में खड़े होकर रिछा स्टेशन पहुंचे। बहेड़ी चेयरमैन के पति नसीम अहमद बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रैली का स्वागत करने पहुंचे। पीछे से पूर्व मंत्री के समर्थक भी काफिले में पहुंच गए।

वाहन में चढ़ने को लेकर दोनों के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई की नौबत आ गई। देवरनियां इंस्पेक्टर राकेश सिंह और सपा के वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह मामले को शांत करा दिया। नसीम ने कार्यक्रम पार्टी का न होकर महज एक परिवार के होने की बात कहते हुए पूर्व मंत्री पर उनके द्वारा जनाक्रोश यात्रा का स्वागत नहीं करने देने का आरोप लगाया। कहा कि वाहन में सिर्फ अताउर्रहमान का परिवार सवार था।

माईक जिलाध्यक्ष के हाथ में न होकर अताउर्रहमान के हाथ में होने और कार्यक्रम को फेल करने में पूरी ताकत लगाने का पूर्व मंत्री आरोप लगाया। मुझे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी संस्तुति से पार्टी में शामिल किया है। जन आक्रोश यात्रा का बालपुर में शकील, मो. हनीफ, शिव सिंह, कुंडरा पर विधानसभा सचिव इंतखाब सैफी, इरशादअंसारी, गरगईया में सेक्टर प्रभारी इरशाद, बकैनिया स्वाले अड्डे पर रफीक प्रधान, अजय पाल, राठ अड्डा पिपरा में पूर्व प्रधान फिरोज मलिक, मौसम खां, दमखोदा में मुशर्रफ, रिछा में नगर अध्यक्ष जावेद जलीस, सिंधौरा में मो.अहमद, भीमसेन प्रधान, शाहपुर डांडी मोड पर रिहान खां, जियाउर रहमान, कनमन में शुभम शर्मा, लाखन सिंह आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इधर, पूर्व विधायक अताउर्रहमान का कहना है कि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। रैली में भीड़भाड़ होने से धक्कामुक्की होना आम बात है। नसीम अहमद गलत बयानबाजी कर रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने भी कहा कि हाथापाई या हंगामा होने की जैसी कोई बात नहीं हुई। जनाक्रोश रैली में भीड़ ज्यादा होने से धक्कामुक्की होने को हाथापाई नहीं कह सकते। नसीम अहमद कैसे विवाद की बात कह रहे हैं कि समझ से परे है।

बरेली: खुदाई में काट दी भूमिगत बिजली लाइन, महानगर उपकेंद्र की बिजली गुल