Asia Cup 2022 : ‘जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया’, विराट कोहली के बयान ने मचाई सनसनी

Asia Cup 2022 : ‘जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया’, विराट कोहली के बयान ने मचाई सनसनी

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब लय में लौटते दिख रहे हैं। रविवार को विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेला और लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने अब तक खेलीं तीन पारियों में 154 रन (35+59+60) बनाए हैं। हालांकि, पाक से मिली हार के बाद कोहली …

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अब लय में लौटते दिख रहे हैं। रविवार को विराट कोहली ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच खेला और लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने अब तक खेलीं तीन पारियों में 154 रन (35+59+60) बनाए हैं। हालांकि, पाक से मिली हार के बाद कोहली ने अपने दर्द को बयां किया। कोहली ने बताया कि जब टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ धोनी का मैसेज आया था। इसके अलावा किसी ने उन्हें मैसेज तक नहीं किया।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फिफ्टी लगाने के बाद कोहली ने कहा, ‘जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, तब सिर्फ एक व्यक्ति का मैसेज आया, वह महेंद्र सिंह धोनी थे। कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं। टीवी पर भी कई लोग सुझाव देते हैं। पर जिनके पास मेरे नंबर हैं, उनमें किसी का मैसेज नहीं आया। जब किसी के साथ कोई कनेक्शन होता है और वह सच्चा होता है, तो वह इस तरह से दिखता है। दोनों तरफ से सिक्योरिटी होती है। ना मुझे उनसे कुछ चाहिए और ना उन्हें मुझसे कुछ चाहिए।

‘मैं अपनी लाइफ ईमानदारी से जीता हूं…’
विराट कोहली ने कहा, ‘अगर मुझे किसी को कुछ बोलना है, तो मैं उसे व्यक्तिगत बोलूंगा, यदि मदद भी करनी है तब भी। यदि आप दुनिया के सामने सुझाव देते हैं, तो वह मेरे किस काम का। यदि आपको मेरे काम की कोई बात बतानी है या सुझाव देना है, तो मुझे पर्सनली दे सकते हैं। मैं अपनी लाइफ ईमानदारी से जीता हूं, इसलिए मुझे यह चीजें दिखती हैं। मैं ऐसा भी नहीं बोलूंगा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी पूरी मेहनत करता हूं, देने वाला ऊपर वाला है। मैं जब तक खेलूंगा ऐसे ही खेलूंगा।

पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया
आपको बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली। कोहली की यह लगातार दूसरी फिफ्टी रही। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और चार चौके लगाए। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। यह मैच आखिरी ओवर तक चला। इसमें 182 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

ये भी पढ़ें : एशिया कप: रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रन अर्धशतकीय पारी

ताजा समाचार

T20 World Cup 2024 : मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मत का प्रयोग, बोलीं- भाजपा को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें...
बहन-बेटियों को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं केजरीवाल: CM डॉ मोहन यादव
श्रावस्ती: तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में पांच घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज 
कोर्ट का फैसला, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व उसे भट्टी में जलाने के दो दोषियों को सुनाई मौत की सजा
Farrukhabad News: झूला बना काल, बालिका के झूलते समय गले में फंसा फंदा...दम घुटने से हो गई मौत, परिजन बेहाल