बदायूं: दोस्तों के साथ महावा नदी में नहाने पहुंचा युवक और फिर… मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। थाना सहसवान के मोहल्ले में फुफेरी बहन की शादी में आए दिल्ली के युवक की महावा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया था। दो घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। युवक की मौत से …

सहसवान/बदायूं, अमृत विचार। थाना सहसवान के मोहल्ले में फुफेरी बहन की शादी में आए दिल्ली के युवक की महावा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नदी में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया था। दो घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। युवक की मौत से परिजनों में कोरहाम मच गया।

मोहल्ला पठान टोला निवासी रवि बैंड के संचालक अच्छन खान पुत्र रफीक के बेटी की शादी दो अगस्त को होना तय हुआ था। शादी में शामिल होने के लिए नई दिल्ली की जनता कॉलोनी निवासी सलीम का पूरा परिवार आया था। उनके साथ उनका बेटा अजीम (18) भी आया था। घर पर मंडप की तैयारी चल रही थी। अजीम अपने दोस्तों के साथ पास में गुजरने वाली महावा नदी के धोबी घाट पर नहाने चला गया।

महावा
गमगीन परिजन

इसी दौरान अजीम गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने समझा कि वह कुछ सेकेंड में निकल आएगा लेकिन काफी समय तक वह नहीं निकला तो उन्होंने परिजनों को सूचित किया। परिजन धोबी घाट पर पहुंचे। लोगों ने खासी मशक्कत के बाद अजीम को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मां दंचा, बहन गुलबदन, शबनम आदि विलाप करने लगीं। उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने शव को सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादी वाले घर में मातम छाया हुआ है।

संबंधित समाचार