बरेली: असंगठित क्षेत्र के कामगारों से सीधा संवाद करेगी कांग्रेस
बरेली, अमृत विचार। असंगठित क्षेत्र के कामगारों से अब कांग्रेस सीधा संवाद कर विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसको लेकर शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें असंगठित कामगार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने शहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने कहा कि कांग्रेस …
बरेली, अमृत विचार। असंगठित क्षेत्र के कामगारों से अब कांग्रेस सीधा संवाद कर विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इसको लेकर शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें असंगठित कामगार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने शहर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने कहा कि कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर असंगठित क्षेत्र जैसे चाट बेचने वाले, पटरी पर सामान बेचने वाले, रेहड़ी वाले, ठेला लगाने वाले, अड्डे पर बैठकर मजदूरी की तलाश करने वाले लोगों को जोड़ना है। इसके लिए हम कांग्रेस जनों को उनकी झोपड़ी तक पहुंचना है। जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी असंगठित क्षेत्र के कामगारों से सीधा संवाद स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि घरों, फैक्ट्रियों, दुकानों पर काम करने वाले, टेंपो, रिक्शा चलाने वाले पुरुष और महिलाओं के काम करने का कोई निश्चित समय नहीं है।
कहीं-कहीं पर इनसे 12 से 14 घंटे तक काम लिया जाता है। ऐसे लोगों को संगठित कर कांग्रेस पार्टी इनके हितों की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां मियां, केके शर्मा, प्रदेश सचिव जुनेद हसन एडवोकेट, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी, जिला महासचिव जिया उर रहमान, कमलेश ठाकुर, अंजुम परवीन, सुनील मनचंदा ,महावीर गुप्ता, नाहिद सुलताना, जिला पंचायत सदस्य सरदार खा, तारा चंद्र चौधरी, डा. मंगल बाबू, सलमान खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें…
