टनकपुर: बिजली कटौती व बिलों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर क्षेत्र में बिजली की हो रही बार-बार कटौती व विद्युत बिलों में की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। गुस्साए कांग्रेसियों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल …

टनकपुर, अमृत विचार। टनकपुर क्षेत्र में बिजली की हो रही बार-बार कटौती व विद्युत बिलों में की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। गुस्साए कांग्रेसियों ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बाद में इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। शनिवार को कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील गेट के पास प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

बाद में उन्होंने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि एक ओर प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है। टनकपुर जल विद्युत परियोजना से ही विभिन्न राज्यों को बिजली की सप्लाई करती है, उसी क्षेत्र टनकपुर में आए दिन बिजली की हो रही बार-बार कटौती से आम जनमानस त्रस्त है। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते विद्युत बिलों में भी मनमानी ढंग से बिल दिए जा रहे हैं, जिससे गरीब जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने राज्यपाल से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को सुचारू किए जाने की पुरजोर वकालत की है।

प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, गोपाल बिष्ट, सुभाष चन्द, भैरव दत्त जोशी, कामरान अंसारी, भीम सिंह, देवेंद्र सिंह, सूरज बोहरा, गजेंद्र पाल, नीरज मिश्रा, आसिफ खान, रूपेश कुमार, कृष्ण गोपाल, मोहम्मद दानिश, मुस्तफा हसन, श्याम कुमार, शिव शंकर गिरी, अमित खन्ना, ऋषभ कुमार, इंद्रदेव विश्वकर्मा, नरेश सकारी, शंकर पाल, जावेद सिद्दीकी, शाहवेज अंसारी, आनंद यादव, अंकित बाल्मीकि, राहुल अग्रवाल, शाहिद अंसारी, मोहन सिंह स्वटी, हनीफ अंसारी, सौरभ गिरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार