टनकपुर: नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ देने की मांग
टनकपुर, अमृत विचार। नंदा गौरा कन्या धन योजना का 15 छात्राओं को लाभ न मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में चम्पावत जनपद के दूरस्थ गांव सुई स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावकों ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के माध्यम से बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में …
टनकपुर, अमृत विचार। नंदा गौरा कन्या धन योजना का 15 छात्राओं को लाभ न मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में चम्पावत जनपद के दूरस्थ गांव सुई स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के अभिभावकों ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के माध्यम से बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से विद्यालय की 15 छात्राओं को नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अभिभावकों ने बालिकाओं के हित में शीघ्र योजना से लाभांवित करने की मांग की है।
इस मामले को लेकर सुई पऊ के होली प्रांगण में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा नेता हिमेश कलखुड़िया को सौंपा। कहा है कि इंटर कॉलेज सुई की 15 छात्राओं ने इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नंदा गौरा कन्या धन योजना के लिए आवेदन किया था।
आवेदन पत्र की औपचारिकता पूर्ण कर उन्हें समय से पूर्व ही विद्यालय में जमा कर दिया था। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने समय पर आवेदन पत्र बाल विकास विभाग में जमा नहीं किए। जिससे सभी छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो गई हैं। ज्ञापन में कहा है कि विद्यालय की इस लापरवाही से छात्राएं काफी निराश हैं और उनका मनोबल टूट गया है।
सभी छात्राएं गरीब परिवारों से संबंधित हैं। धनराशि न मिलने से आगे की पढ़ाई भी रुक गई है। उन्होंने बाल विकास मंत्री से छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कलखुड़िया ने छात्राओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश चौबे, निर्मल चौबे, शेखर राम, विक्रम राम, प्रकाश खर्कवाल, विनोद कुमार, खिलानंद, कलावती देवी, जानकी देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
