प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 22 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 22 उप निरीक्षकगणों का स्थानांतरण इधर से उधर किया है जिसमें उ.नि. भृगुनाथ मिश्र पुलिस लाइन से वरिष्ठ उ.नि. थाना कोतवाली नगर, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह थाना पट्टी से चौकी प्रभारी भंगवा, थाना कोतवाली नगर भेजे गये हैं। इसके अलावा उ.नि. निकेत भारद्वाज चौकी प्रभारी गड़वारा, थाना अंतू से चौकी …
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने 22 उप निरीक्षकगणों का स्थानांतरण इधर से उधर किया है जिसमें उ.नि. भृगुनाथ मिश्र पुलिस लाइन से वरिष्ठ उ.नि. थाना कोतवाली नगर, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह थाना पट्टी से चौकी प्रभारी भंगवा, थाना कोतवाली नगर भेजे गये हैं।
इसके अलावा उ.नि. निकेत भारद्वाज चौकी प्रभारी गड़वारा, थाना अंतू से चौकी प्रभारी दिलीपपुर, थाना कंधई, उ.नि. अनिल कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी शनिदेव, थाना मांधाता से चौकी प्रभारी गड़वारा, थाना अंतू, उ.नि. राजीव कुमार थाना बाघराय से चौकी प्रभारी डेरवा, थाना जेठवारा, उ.नि. सालिक प्रसाद पाठक थाना मांधाता से चौकी प्रभारी शनिदेव, थाना मांधाता, उ.नि. संतोष कुमार मिश्र क्राइम ब्रांच से वरिष्ठ उ.नि., थाना लालगंज, उ.नि. उदय प्रताप सिंह थाना महेशगंज से चौकी प्रभारी लीलापुर, थाना लालगंज, उ.नि. देवी दयाल कश्यप चौकी प्रभारी डेरवा, थाना जेठवारा से चौकी प्रभारी कमौरा, थाना लालगंज, उ.नि. अजय पाल सिंह थाना जेठवारा से वरिष्ठ उ.नि. थाना जेठवारा भेजे गए हैं।
इसके साथ ही उ.नि. रणविजय सिंह थाना अंतू से अस्थाई चौकी मदाफरपुर, थाना कोहडौर, उ.नि. हरी मोहन पुलिस लाइन से थाना बाघराय, उ.नि. दीपक कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना महेशगंज, उ.नि. धनन्जय राय पुलिस लाइन से थाना बाघराय उ.नि. आलोक कुमार सिंह पुलिस लाइन से थाना हथिगवां, उ.नि. योगेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना मानिकपुर, उ.नि. ज्ञानेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से थाना हथिगवां, उ.नि. दिनेश चन्द्र तिवारी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, जिला अस्पताल, थाना कोतवाली नगर, उ.नि. राजेश कुमार यादव पुलिस लाइन से थाना रानीगंज, उ.नि. अरूण कुमार सिंह चौकी प्रभारी जेल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लवाना, थाना नवाबगंज, उ.नि. सचिन कुमार पटेल थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी जेल, थाना कोतवाली नगर व उ.नि. ऐहसानुल हक चौकी प्रभारी लवाना को थाना नवाबंगज से अस्थाई चौकी किठावार, थाना अंतू भेजा गया है।
