रुद्रपुर: भारी मात्रा में मकान से नशीले पदार्थ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा कालोनी में एक मकान से बरामद नशीले पदार्थो के मामले में पुलिस ने मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मकान से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्राप्त हुए है। वही पुलिस ने फरार मकान स्वामी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि गुरुवार की …

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा कालोनी में एक मकान से बरामद नशीले पदार्थो के मामले में पुलिस ने मकान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मकान से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ प्राप्त हुए है। वही पुलिस ने फरार मकान स्वामी की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि गुरुवार की देर रात सीओ सिटी अमित कुमार व एसडीएम विशाल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने एक बंद मकान में छापामार कार्रवाई की थी। इस पर पुलिस ने मकान का ताला खुलवा कर तलाशी ली तो वहां कुछ बैग मिले थे। बैगों की जांच की गई तो उनमें से 50 डाइजापाम, 50 ब्रोफिन के इंजेक्शन के साथ ही 50 सीसी एविल की बरामद हुई।

इसके अलावा 390 नशीली गोलियां भी मिली। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने मकान स्वामी किशन गंगवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बेच रहा था। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गंगवार पहले भी नशीली दवाओं की बिक्री के आरोप में जेल जा चुका है।