बरेली: सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर होंगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं की तरह ही प्रोफेशनल और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर होंगी। छात्रों को स्वयं टास्क तैयार करने होंगे। महाविद्यालयों के द्वारा भी टास्क दिए जाएंगे। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स व अन्य सभी पाठ्यक्रमों …

बरेली, अमृत विचार। स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं की तरह ही प्रोफेशनल और सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं असाइनमेंट के आधार पर होंगी। छात्रों को स्वयं टास्क तैयार करने होंगे। महाविद्यालयों के द्वारा भी टास्क दिए जाएंगे।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, बीएससी ऑनर्स व अन्य सभी पाठ्यक्रमों की मौखिकी व प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। प्रोफेशनल पाठ्यक्रम व सम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 अगस्त से होंगी। महाविद्यालयों को 15 अगस्त तक असाइनमेंट देने, असाइनमेंट जमा कराने और अंक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि सभी प्रोफेशनल व सेमेस्टर परीक्षाएं यानी बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि (सम सेमेस्टर), बीकॉम ऑनर्स, बीएससी (ऑनर्स, गृह विज्ञान, बॉयोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, इनवायरमेंट साइंस, माइक्रोबॉयोलाजी), बीएड, बीएलएड, बीपीएड, एमएड और शेष सभी की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्व में स्नातक व परास्नातक की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही करायी जाएंगी।

निर्धारित समय में अंक अपलोड न करने पर वेबसाइट बंद कर दी जाएगी और अंक स्वीकार नहीं होंगे। जिन महाविद्यालयों में आंतरिक परीक्षक नहीं हैं वह परीक्षक नियुक्त करने के लिए 5 अगस्त तक विश्वविद्यालय से संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय को अंक सिर्फ ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे।

महाविद्यालयों को हार्डकॉपी सुरक्षित रखनी होगी। 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के असाइनमेंट विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा अलग से मांगे जा सकते हैं। स्नातक व परास्नातक में जो नियम बनाए गए हैं, उसके तहत छात्रों को 15 टास्क स्वयं बनाने हैं और 15 टास्क महाविद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध कराये जाएंगे। छात्र ओपन बुक से असाइनमेंट कर सकते हैं।

असाइनमेंट जमा करने की तिथियां

  • 10 अगस्त सुबह 9 बजे से 11 अगस्त शाम 5 बजे तक महाविद्यालयों को छात्रों को टास्क उपलब्ध कराना होगा और इसी समय में छात्रों से टास्क जमा भी कराने होंगे।
  • 12 अगस्त सुबह 10 बजे से 15 अगस्त रात 10 बजे तक महाविद्यालयों को असाइनमेंट का मूल्यांकन करना होगा और मूल्यांकन के बाद अंक विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

विषम सेमेस्टर के लिए भी निर्देश जारी
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीलिब, एमलिब, बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि व अन्य शेष पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर वर्ष 2020-21 की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं पहले से निर्धारित स्नातक पाठ्यक्रम के लिए असाइनमेंट माध्यम से और परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत होंगी। यह परीक्षाएं स्नातक व परास्नातक के लिए निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाएंगी। सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि परास्नातक की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और 19 अगस्त तक अंक अपलोड करने होंगे। इसी तरह से स्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 19 अगस्त से प्रारंभ होंगी और 28 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी।

बरेली: एनओसी में फंसी एयरपोर्ट की बिजली, नहीं बिछी भूमिगत लाइन

संबंधित समाचार