बरेली: नगर निगम में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दी तालाबंदी की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने 30 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर नगर निगम में गेट मीटिंग की। इसके बाद कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचती तो 7 अगस्त को सभी कार्यालयों में …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने 30 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर नगर निगम में गेट मीटिंग की। इसके बाद कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचती तो 7 अगस्त को सभी कार्यालयों में कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान अपनी मांगों को उठाते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

धरना स्थल पर सभा करते हुए नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री जयपाल पटेल ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को भी सरकार नहीं सुन नहीं रही है। संघ की मांग है कि यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है या सेवानिवृत्त होता है तो उसके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी या फिर पेंशन, एरियर आदि दिया जाना चाहिए। वहीं यदि मृत्यु कोविड से होती है तो कर्मचारी के परिजनों को अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए।

इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन का लाभ, आत्मनिर्भर बनाने के लिए संसाधन बढ़ाना, सेवा से पृथक किए गए कर्मचारियों की सेवा बहाली जैसी अन्य तमाम मांगों को भी उठाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर शासन के कोई फैसला नहीं लिया तो वे 7 अगस्त को तालाबंदी कर देंगे। यदि सरकार के रवैया में कोई फर्क नहीं पड़ता है तो 27 अगस्त को पूरे प्रदेश के सभी निकायों के कर्मचारी लखनऊ के जेपीओ पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर ताहिर कमाल, आसिफ उल्ला खां, हीरालाल, जमशेद खां, सचिन सक्सेना, सुरेश श्रीवास्तव, राम सिंह, रामधीर, अमित दुबे, सरताज आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: टूटी सड़कों पर जलभराव बना मुसीबत, पलटते बचे वाहन

संबंधित समाचार