हल्द्वानी: डेंगू से निपटने को बेस अस्पताल में तैयारी शुरू, 10 बेड का वार्ड बना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। हल्द्वानी में बेस अस्पताल में डेंगू वार्ड बना दिया गया है। और जरूरत पड़ने पर इस वार्ड का और विस्तार किया जा सकता है। अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू का लार्वा मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग डेंगू से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है। हल्द्वानी में बेस अस्पताल में डेंगू वार्ड बना दिया गया है। और जरूरत पड़ने पर इस वार्ड का और विस्तार किया जा सकता है।

अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। यहां पर डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हालांकि अभी डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। लेकिन डेंगू का लार्वा मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है।

उल्लेखनीय है कि एसटीएच को कोविड अस्पताल बनाया गया है और वहां कभी भी कोविड के अलावा अन्य मरीजों को भर्ती किया जाना बंद हो जाएगा।

इसलिए डेंगू के उपचार में बेस अस्पताल की अहम भूमिका होगी। उल्लेखनीय है कि 2019 में डेंगू की वजह से नैनीताल जिले में कई लोग बीमार पड़े थे और अस्पतालों में बेड तक कम पड़ गए थे।