बदायूं: भगत सिंह के फांसी पर लटकने का निभा रहा था किरदार, कुंडे में रस्सी टांगी बनाया फंदा और फिर… मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सालारपुर/कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव में खेलते समय 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगने से मौत हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव बाबट निवासी भूरे का बेटा शिवम (10) गुरुवार …

सालारपुर/कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव में खेलते समय 10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगने से मौत हो गई। परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव बाबट निवासी भूरे का बेटा शिवम (10) गुरुवार को घर पर अकेला था। पिता भूरे व मां आरती मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए थे। ग्रामीणों के अनुसार वह मुहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान वह सरदार भगत सिंह के फांसी पर लटकने का रोल कर रहा था। उसने कमरे के छत पर लगे कुंडे में रस्सी टांगी और एक सिरा गर्दन में डालकर फंदे पर लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने खेत से उसके माता-पिता को बुलाया और शव फंदे से उतारकर अंत्येष्टि कर दी गई। ग्राम प्रधान भीमसेन सागर ने बताया कि शिवम के माता-पिता घर पर नहीं थे। खेल-खेल में शिवम को फांसी लग गई। थाना कुंवरगांव एसओ रवि करन ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी नहीं है और न ही थाने पर सूचना आई है।

संबंधित समाचार