अल्मोड़ा: मालिक के जागने से धरे रह गये चोरों के अरमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के धारानौला में बुधवार की रात रामलीला मैदान और पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर चोरों ने दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया। इत्तेफाक से ताला तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक जग गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। गुरुवार को इस घटना के विरोध में व्यापारी धारानौला …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के धारानौला में बुधवार की रात रामलीला मैदान और पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर चोरों ने दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया। इत्तेफाक से ताला तोड़ने की आवाज सुनकर मकान मालिक जग गए और बदमाश मौके से फरार हो गए।

गुरुवार को इस घटना के विरोध में व्यापारी धारानौला चौकी पहुंचे और सांकेतिक घेराव कर चोरों को पकडऩे की मांग की।
बुधवार की रात करीब ग्यारह बजे धारानौला रामलीला मैदान के समीप स्थित पूजा गारमेंटस नामक दुकान का ताला चोरों ने तोड़ डाला। इसके बाद वह कुछ और दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

तभी पूजा गारमेंटस के स्वामी उमाशंकर के मकान मालिक की नींद खुल गई। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया तो चोर वहां से भाग गए। आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। चोरों ने एक दो दुकानों के ताले तोड़ लिए थे लेकिन वह चोरी करने में नाकामयाब रहे।

इधर इस वारदात के बाद से नगर के व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा है कि अब तक हुई चोरियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है और चोर गिरोह फिर से नगर में सक्रिय हो गया है। व्यापारियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है और शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की है। चोरों ने कहा है कि अगर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी आंदोलन शुरू कर देंगे। आक्रोश व्यक्त करने वाले व्यापारियों में उमाशंकर, मनोज सनवाल, दीपक गुरुरानी, राकेश बहादुर बिष्ट, प्रतीक पंत, हरीश बिष्ट, दिनेश बिष्ट, सागर बिष्ट आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार