यूपी: शिक्षकों को सम्मान दिलाने के लिए ‘आप’, ने किया विशेष प्रकोष्ठ का गठन
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ के प्रोफेसर डीएनएस यादव को शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष व अजय गुप्ता को विंग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। सभाजीत सिंह ने बताया कि 8 जुलाई से चल …
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ के प्रोफेसर डीएनएस यादव को शिक्षक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष व अजय गुप्ता को विंग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। सभाजीत सिंह ने बताया कि 8 जुलाई से चल रहे सदस्यता अभियान में बहुत से शिक्षक नेता, शिक्षक पार्टी से जुड़े और शिक्षकों, विद्यालयों की तमाम समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षा क्षेत्र व शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता को समझने व उठाने के लिए आज शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए लेकिन, किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में कार्यरत प्राइवेट और सरकारी शिक्षक हैं, और जो नौकरी के लिए संघर्षरत मोर्चे हैं व सडक़ से लेकर कोर्ट कचहरी तक आंदोलन और मुकदमो के माध्यम से हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके संघर्ष और समस्याओं के समाधान के लिए आम आदमी पार्टी विशेष पैनल का गठन करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव, बीएस यादव, एसकेएस राठौर, प्रदेश सचिव डॉ संतोष रस्तोगी, दुर्गेश कुमार चौधरी, नवनीत त्रिपाठी, आयुष मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इनायतुल्लाह खान, डॉ मुकेश यादव, डॉ रोहित प्रकाश सिंह, डॉ संजय सिंह, श्रीमती किरणलता, रामभवन चौधरी, ब्रजेश चौधरी पदाधिकारी बनाये गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान लतीफ, जिला महासचिव अफरोज आलम, अनूप वर्मा, उधम सिंह, अनूप वर्मा, अंशुमान, मों अशफाक, एडवोकेट अमित चोपड़ा, गिरजेश वर्मा, सैयद मोहम्मद तकी, अनीस नवाब सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
