हरदोई: एम्बुलेंसकर्मियों का प्रदर्शन हुआ उग्र, गले में डाला फांसी का फंदा
हरदोई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो दिन से जारी एम्बुलेंसकर्मियों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। इसी कड़ी हरदोई में प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंसकर्मी ने पुलिस के सामने गले में फांसी का फंदा डाला लिया। जिसके बाद चौपाल सागर के पास धारने पर बैठे एम्बुलेंसकर्मियों को पुलिस-प्रशासन के अधिकारी समझाने में …
हरदोई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो दिन से जारी एम्बुलेंसकर्मियों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। इसी कड़ी हरदोई में प्रदर्शन के दौरान एक एम्बुलेंसकर्मी ने पुलिस के सामने गले में फांसी का फंदा डाला लिया। जिसके बाद चौपाल सागर के पास धारने पर बैठे एम्बुलेंसकर्मियों को पुलिस-प्रशासन के अधिकारी समझाने में जुटे हुए हैं। मौके पर संजय सिंह ADM, अनिल कुमार यादव ASP, विकास जायसवाल सीओ सिटी सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद, देहात कोतवाली क्षेत्र के चौपाल सागर का मामला।
