भवाली: वार्ता विफल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। सेनिटोरियम व सीएचसी भवाली में अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया। कर्मियों ने 42 सौ ग्रेड पे, राज्य कर्मियों की तरह प्रमोशन को लेकर विरोध जताया। पिछले 14 दिनों से विरोध जता रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से वार्ता विफल रही है। …

भवाली, अमृत विचार। सेनिटोरियम व सीएचसी भवाली में अपनी मांगों को लेकर काला फीता बांधकर जिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया। कर्मियों ने 42 सौ ग्रेड पे, राज्य कर्मियों की तरह प्रमोशन को लेकर विरोध जताया। पिछले 14 दिनों से विरोध जता रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से वार्ता विफल रही है।

जिलाध्यक्ष गंगा राम आर्या ने कहा कि सरकार चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तरफ ध्यान नही दे रही है। जिससे उन्हें विरोध प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों व प्रांतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता कोरंगा, आनंद प्रकाश, डूंगर सिंह बिष्ट, तारा सिंह गड़िया व गौरी शंकर, राजन, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार