देहरादून: नाईजीरिया के युवक ने फेसबुक पर महिला के नाम से की दोस्ती, 22 लाख हड़पे तो पता चली असलियत
देहरादून, अमृत विचार। साइबर फ्रॉड के एक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स/साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मुंबई में दबिश देकर विदेशी नागरिक रूबेन दुआजे उर्फ स्टेनली निवासी लागोस नाईजीरिया हाल निवासी मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार इस तरह के अपराधी फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते हैं व …
देहरादून, अमृत विचार। साइबर फ्रॉड के एक मामले में स्पेशल टास्क फोर्स/साइबर क्राइम पुलिस टीम ने मुंबई में दबिश देकर विदेशी नागरिक रूबेन दुआजे उर्फ स्टेनली निवासी लागोस नाईजीरिया हाल निवासी मुंबई महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के अनुसार इस तरह के अपराधी फेसबुक पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती का प्रस्ताव भेजते हैं व उन्हें अपनी बातो के झांसे में लेकर भारत से मोंगोगो वाइल्ड नट्स सीड्स व अन्य सामान खरीदकर उन्हे अधिक कीमत में विदेशी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर जाल में फंसाते हैं।
उक्त सामान खरीदने हेतु विभिन्न बैंक खातों में धनराशि प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हैं। जिस कार्य हेतु फर्जी आईडी पर सिम प्राप्त कर उक्त सिमो पर मर्चेन्ट/ई-वॉलेट खोलकर उनसे बैक खातो को लिंक करवाकर लोगो से फ्रॉड करते हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी रूबेन द्वारा राकेश चन्द्र बहुगुणा निवासी लक्ष्मी पुरम, तुनवाला देहरादून के साथ एफबी पर महिला बनकर दोस्ती की गई थी और फिर बीज बेचने का झांसा देकर 22.39 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस आरोपी का एक साथी गुजरात से गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जिला कारागार देहरादून में निरुद्ध है।
