टनकपुर: शारदा नदी के उफान से घाट क्षेत्र में तेजी से हो रहा कटाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टनकपुर, अमृत विचार। क्षेत्र और पहाड़ों में हो रही बरसात से शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। शारदा नदी के उफान से घाट क्षेत्र में कटाव भी होने लगा है, जिसके कारण पूरे घाट क्षेत्र को खतरा उत्पन्न हो गया है। वही शारदा नदी की किरोड़ा नाले से भी ग्रामीण क्षेत्रों को …

टनकपुर, अमृत विचार। क्षेत्र और पहाड़ों में हो रही बरसात से शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है। शारदा नदी के उफान से घाट क्षेत्र में कटाव भी होने लगा है, जिसके कारण पूरे घाट क्षेत्र को खतरा उत्पन्न हो गया है। वही शारदा नदी की किरोड़ा नाले से भी ग्रामीण क्षेत्रों को भू कटाव हो रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों करीब 1 सप्ताह तक क्षेत्र और पहाड़ों में हुई मूसलाधार वर्षा से शारदा नदी के उफान से घाट क्षेत्र का एक हिस्सा ढह गया है।

वहीं इस समय भी पहाड़ व क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात से शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ता ही जा रहा है, जिससे घाट क्षेत्र में कटाव हो रहा है। यहां बता दें कि इस समय अभी कुछ श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के बाद शारदा नदी के घाट क्षेत्र में स्नान को पहुंच रहे हैं।इसके अलावा पर्व पर स्थानीय व आसपास के लोग भी यहां स्नान के लिए पहुंचते हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने धंस रहे घाट क्षेत्र के आसपास श्रद्धालुओं से स्नान न करने की सलाह दी है।

इसके लिए घाट क्षेत्र में तैनात तैराक पुलिस टीम भी समय-समय पर लोगों को खतरे के क्षेत्र में स्नान न करने को कह रहे हैं। टनकपुर नगर पालिका के अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात थमने के बाद क्षतिग्रस्त हुए घाट क्षेत्र को दुरुस्त कर लिया जाएगा। इधर शारदा नदी व किरोड़ा नाले से पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांव उचौलीगोठ, थ्वालखेड़ा, गैंडाखाली, खेतखेड़ा, बसानीगोठ नायकगोठ के अलावा सैलानीगोठ के नई बस्ती क्षेत्र आदि क्षेत्रों को भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों से हो रहे भू कटाव के कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने बाढ़ से हो रहे भू कटाव की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाने की भी शासन प्रशासन से पुरजोर वकालत की है

संबंधित समाचार