बरेली: पुराने अधिकारियों ने बंद कराया दलालों का प्रवेश, नए के आते हुए बेखौफ

बरेली: पुराने अधिकारियों ने बंद कराया दलालों का प्रवेश, नए के आते हुए बेखौफ

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दलालों की बेखौफ आवाजाही आज भी जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले कर्मचारियों का पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने की कार्रवाई के बाद दलालों को खदेड़ा गया था, लेकिन दलाल फिर भी जमे हुए हैं। कार्यालय के बाहर जिस जगह पर जेसीबी चलाई गई थी, वहां अब फिर …

बरेली, अमृत विचार। आरटीओ में दलालों की बेखौफ आवाजाही आज भी जारी है। हालांकि कुछ दिन पहले कर्मचारियों का पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने की कार्रवाई के बाद दलालों को खदेड़ा गया था, लेकिन दलाल फिर भी जमे हुए हैं। कार्यालय के बाहर जिस जगह पर जेसीबी चलाई गई थी, वहां अब फिर से दलालों के अड्डे बन गए हैं।

दलाल
सोमवार को आटीओ में लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों की भीड़।

दलाल बेखौफ होकर कार्यालय के अंदर जाकर अपना काम करा रहे हैं। उन्हें रोकने और टोकने वाला भी कोई नहीं है। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने इन दलालों की सच्चाई जानने का प्रयास किया। तो पता लगा कि वे लाइसेंस बनवाने आ रही आम जनता के साथ लूटमार करते हुए दिखाई दिए। मामला जानकारी में होने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

26m74 सोमवार को आटीओ के बाहर दलाल ना बैठे इसलिए कुछ दिन पहले जेसीबी से खुदाई करी गई थी लेकिन कुछ दिनो के बाद दलालो ने फिर से अडडा जमाया।

आरटीओ में अधिकारियों के तबादले होने के बाद एक बार फिर से दलाल सक्रिय हो गए हैं। कार्यालय कर्मचारियों के चेहते दलालों को अंदर बिना पूछताछ के प्रवेश दिया जा रहा है। अब दलाल बिना डर के कार्यालय के अंदर जाकर लाइसेंस बनवाने आए लोगों से अधिक दाम वसूल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों आरटीओ में एक महिला कर्मचारी और एक वरिष्ठ सहायक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद आरटीओ के बाहर जमे दलालों को खदेड़ने के लिए जेसीबी से उनके सारे अड्डे ध्वस्त कर दिए गए थे। उसके कुछ दिन बाद ही दलालों पर कार्रवाई का कोई असर नहीं दिखा। साफ है कि नए आरटीओ की सख्ती का यहां कोई असर नहीं दिखाई दिया।

बरेली: विदेश में सेमिनार में शामिल होने पर शिक्षक को मिलेगी धनराशि

ताजा समाचार

कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब, एक दिन का वेतन रुका
अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग