दिल्ली से पत्नी को घुमाने की बात कहकर लाया था नैनीताल, हाइवे किनारे गड्ढे से मिला शव, आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ा
नैनीताल, अमृत विचार। दिल्ली से अपहृत नवविवाहिता की नैनीताल में हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार को नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास हाईवे किनारे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति राजेश राय निवासी शक्ति फार्म ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ …
नैनीताल, अमृत विचार। दिल्ली से अपहृत नवविवाहिता की नैनीताल में हत्या कर दी गई। उसका शव सोमवार को नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास हाईवे किनारे गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति राजेश राय निवासी शक्ति फार्म ऊधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि बीती 11 जून को द्वारिका दिल्ली निवासी एक नवविवाहिता लापता हो गई थी। उसके पिता ने 15 जून को थाना द्वारिका में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को नवविवाहिता का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लिया तो उसकी 12 जून की लोकेशन नैनीताल के हनुमानगढ़ मंदिर के पास मिली। पुलिस ने शक के आधार पर पति राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) खंगाली तो उसकी लोकेशन भी हनुमानगढ़ क्षेत्र में मिली। पुलिस ने राजेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की नैनीताल ले जाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद नैनीताल पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने सोमवार को राजेश की निशानदेही पर नवविवाहिता का शव बरामद कर लिया।
आरोपी राजेश ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी के बाद से पत्नी व सास उसे परेशान करते थे। जिस पर उसने पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया और नैनीताल घुमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या कर दी थी।
दुष्कर्म के बाद की थी शादी
दिल्ली पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि मूल रूप से उधम सिंह नगर निवासी राजेश दिल्ली में दुकान करता था। वहां उसका इस युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। युवती ने राजेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने राजेश को जेल भेजा था तो युवती से शादी करने के शपथपत्र के बाद राजेश जेल से छूटा था और फिर दोनों ने शादी कर ली थी।
