Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू को मिल सकता है Gold Medal!
टोक्यो। टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है, पर भारत के हिस्से में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया है। हालांकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भार उठाकर शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल हासिल किया। इस तरह मिल सकता मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल टोक्यो में …
टोक्यो। टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का आज चौथा दिन है, पर भारत के हिस्से में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं आया है। हालांकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम भार उठाकर शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल हासिल किया।
इस तरह मिल सकता मीराबाई चानू को गोल्ड मेडल
टोक्यो में स्थित भारतीय समूह से सन्देश प्राप्त हुआ है कि अभी ‘होउ जिहुई’ का परीक्षण हो रहा है और उसमें अभी यह देखना होगा कि आगे क्या होता है। इस मामले अभी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कुछ ज्यादा नहीं कह रहे हैं।
मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीतकर 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। चानू से पहले कर्णम मल्लेश्वरी साल 2000 में सिडनी में हुए ओलंपिक में देश को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया था। फिलहाल मीराबाई भारत लौट चुकी हैं, इनकी जानकी उन्होंने खुद ट्वीट करके साझा की है।
Heading back to home ??, Thank you #Tokyo2020 for memorable moments of my life. pic.twitter.com/6H2VpAxU1x
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 26, 2021
इसे भी पढ़ेे..
येदियुरप्पा की जगह ले सकते हैं ये नेता, कर्नाटक के नए सीएम की घोषणा जल्द
