मुरादाबाद : सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मांगी मनोकामना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। तड़के से ही मंदिरों के कपाट खुल गए। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, बेल पत्र, धतूरा, शहद, घृत और मिष्ठान से शिव पूजन किया और दीपक जलाए। पहले सोमवार पर भक्तों ने व्रत रखा। 84 घन्टा मन्दिर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। तड़के से ही मंदिरों के कपाट खुल गए। श्रद्धालुओं ने दूध, दही, बेल पत्र, धतूरा, शहद, घृत और मिष्ठान से शिव पूजन किया और दीपक जलाए। पहले सोमवार पर भक्तों ने व्रत रखा। 84 घन्टा मन्दिर पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी व पुलिस बल को तैनात किया गया है।

कोविड के कारण इस बार भी कांवड़ मेले को स्थगित किया गया है। जिसके चलते महानगर के मंदिरों में पहले सोमवार पर कांवड़ियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन घर-घर शिव की आराधना की जा रही है और श्रद्धालु परिवार समेत मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। चौरासी घंटा मंदिर में तड़के चार बजे से ही जलाभिषेक को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक शिव की आराधना की। मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने मनोकामना मांगी। मंदिर परिसर के बाहर शिव की प्रतिमा पर भी जलाभिषेक को भीड़ लगी है। मंदिर के पुजारी विष्णु दत्त शर्मा ने पूजा अर्चना में सहयोग कर रहे हैं। वहीं झारखंडी मंदिर, गुजराती मुहल्ला स्थित नर्मदेश्वर मंदिर में 111 शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। इसके साथ ही बंगला गांव व सीताराम मन्दिर गुजराती स्ट्रीट, पुलिस लाइन स्थित मन्दिर, रेलवे कलोनी स्थित मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस व पीएसी तैनात की गई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति