बाराबंकी: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी लगातार चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करके लोगो को राहत पहुंचाने का काम किया है। पकड़े गये दो चोरी के आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। थाना क्षेत्र में बीते …

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी लगातार चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करके लोगो को राहत पहुंचाने का काम किया है। पकड़े गये दो चोरी के आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। थाना क्षेत्र में बीते 8 तारीख की रात से लगातार शुरू हुई चोरी की वारदातों का सिलसिला बढ़ते-बढ़ते कई चोरियों की वारदातों में तब्दील हो गयी थी। लगातार हुई इन वारदातों से क्षेत्रवासियो में पुलिस के प्रति रोष बढ़ने लगा था और लोग अपने मकान की सुरक्षा को लेकर भयभीत थे।

इस बीच मसौली थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने अपने ख़ूफ़िया तंत्र पर भरोसा रखते हुऐ लगातार चोरो का सुराग लगाते रहे। जिसके परिणाम स्वरूप सफलता हासिल हुई। बीती रात मुखबिर की सूचना पर बिंदौरा चौराहा पर चेकिंग के दौरान अलमोरा निवासी दो शातिर चोर जीतेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत शर्मा व संदीप पुत्र श्रीपाल रावत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। दोनों के कब्ज़े से 37 लीटर मेंथा ऑयल, सोने और चांदी के ज़ेवर नगदी के साथ एक बाइक व चाकू भी बरामद किया गया। दोनों शातिरों ने पुलिस की पूछताछ में बताया की वो दोनों दिन में बाइक से घूम कर आसपास के गांवो में सुनसान व किनारो के घरो में रेकी करते है। जिसके बाद रात में नकब लगाकर यह छत से चढ़ कर घरो में चोरिया करते रहे है।

बता दें कि दोनों चोरो ने बीते 8 तारीख की रात परशुराम सिंह के घर से मेंथा और आभूषण चुराया था। इस मामले में मोहम्मपुर खाला थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज़ किया गया था। दूसरी वारदात में बिंदौरा-त्रिलोकपुर मार्ग पर साईकिल छोड़ कर लघुशंका करते समय राजेंद्र का मोबाइल, नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। अमलोरा निवासी सत्येंद्र के घर से बीती 20 तारीख को मेंथा ऑयल और नगदी उड़ा ले गए थे चोर। बड़ागॉव निवासी हफ़ीज़ के घर से नगदी और आभूषण की चोरी व जहांगीराबाद क्षेत्र में आभूषण और नगदी की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाना कबूल किया है।

संबंधित समाचार