बरेली: मार्निंग रेड में पकड़ी गई बिजली चोरी, 16 ने डाल रखी थी कटिया
बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती के बाद भी जिले में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सबसे अधिक बिजली चोरी पुराने शहर में की जा रही है। शनिवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने कटरा चांद खां और नवादा शेखान में छापेमारी की। इस दौरान टीम को 16 घरों में बिजली …
बरेली, अमृत विचार। शासन की सख्ती के बाद भी जिले में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सबसे अधिक बिजली चोरी पुराने शहर में की जा रही है। शनिवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने कटरा चांद खां और नवादा शेखान में छापेमारी की। इस दौरान टीम को 16 घरों में बिजली चोरी करते मिली। टीम ने बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
जिले में बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी के चलते लाइन लॉस में कमी नहीं आ रही है। लगातार सख्ती के बाद भी उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं कर रहे हैं। बारादरी थाना क्षेत्र के नवादा शेखान और कटरा चांद खां में सुबह बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। इससे वहां हड़कंप मच गया।
कई लोगों ने तो चेकिंग की खबर से टीम के सामने ही कटिया हटाई तो उन पर शिकंजा कसा गया। टीम ने जांच के दौरान करीब 16 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस फोर्स होने से लोग विरोध भी नहीं कर पाए। जब तक चेकिंग टीम रही, तब तक लोग सतर्क रहे और एक-दूसरे से टीम के जाने की खबर लेते रहे। टीम ने विजिलेंस थाने में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्रवर्तन दल प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि चोरी से बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस टीम ने शहर में और भी जगह चोरी करने वाले इलाकों को चिंहित कर लिया है। जल्द ही टीम उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। चेकिंग करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल मोर मुकुट, जय प्रकाश, सुभाष कुमार और कांस्टेबल राजीव कुमार मौजूद रहे।
